कस्तूरबा बालिका विद्यालय में आयोजित मेगा पीटीएम
उपायुक्त हेमा शर्मा ने सोमवार को बापौली खण्ड के कस्तूरबा बालिका विद्यालय में आयोजित
मेगा पीटीएम में सम्मलित होते हुए अभिभावकों से अपील की कि वे अध्यापकों और अपने
बच्चों के बीच एक कड़ी का काम करते हुए उनकी पढ़ाई पर विशेष ध्यान रखें।
अभिभावकों को चाहिए कि वे अध्यापकों से बच्चों के बारे में निरन्तर जानकारी लेते
रहें और जो मार्गदर्शन अध्यापक देते हैं उस पर बच्चें अवश्य गौर करें। सोमवार को शिक्षा
विभाग के आदेशानुसार प्रत्येक सरकारी स्कूल में मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया।
डीसी हेमा शर्मा ने कहा कि सरकार भी बच्चों की पढ़ाई को लेकर संजिदा है।
यही कारण है कि 3 से 8वीं कक्षा तक सक्षम योजना के तहत बच्चों की पढ़ाई करवाई जा रही है।
इसमें यहां के अध्यापकों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में
बच्चों पर परीक्षा का दबाव रहेगा लेकिन इसको दबाव ना माने और उत्साहित होकर सभी
बच्चें अपनी परीक्षा दें। स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी दिए गए।
उपायुक्त शर्मा ने विद्यार्थियों को पारितोषिक देकर पुरस्कृत भी किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ
दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस मौके पर सर्व शिक्षा अभियान की डीपीसी कौशल्या आर्य,
विभा वत्स, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी डा0 रमेश कुमार भी उपस्थित रहे।