हरियाणा राज्य योग प्रतियोगिता मे आर्य गल्र्स की छात्राओं ने किया उत्कृश्ट प्रदर्षन
पानीपत,
हरियाणा योग सोसायटी द्वारा 18 फरवरी को रोहतक जिले के महर्शि
दयानन्द मठ मे प्रथम बार राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन
हुआ। चीफ आफिषियल जनकराज ने कहा कि इस प्रितियोगिता मे 9 से
14 वर्श तथा 15 से 25 वर्श के आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने अपनी खेल
प्रतिभा का परिचय दिया। प्रदेष भर से 560 योग खिलाड़ियो ने इसमे
भाग लिया।
15 से 25 आयु वर्ग मे पानीपत से आर्य गल्र्स की टीम ने सर्वश्रेश्ठ
प्रदर्षन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। व्यक्तिगत एकल स्पर्धा मे
गुंजन ने प्रथम स्थान प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोषन किया।
विद्यालय पहुचने पर छात्राओ का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया।
प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी अरोड़ा ने कहा कि विद्यालय को खिलाड़ियो
पर गर्व है जो अपनी मेहनत, लग्न और श्रेश्ठ प्रदर्षन से स्कूल को
गौरवान्वित कर रहे है। कोच श्रीमती सुदेष का खिलाड़ियां को निखारने
एवं तराषने मे विषेश योगदान रहा।