Main Storyकरनाल

लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित सडक़ सुरक्षा समिति की मासिक बैठक

रोड सेफ्टी के मापदंडों के अनुसार मॉडल सडक़ का कार्य निर्धारित समय पर हो पूरा – उपायुक्त निशांत कुमार यादव

पायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि रोड सेफ्टी के मापदंडों के

अनुसार विभागों द्वारा चयनित की गई मॉडल सडक़ का कार्य

समय सीमा के अंदर पूरा करें और यह भी ध्यान रखें कि मॉडल

सडक़ पर रोड सेफ्टी से संबंधित सभी चीजें पूरी होनी चाहिए।
उपायुक्त सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में

आयोजित सडक़ सुरक्षा समिति की मासिक बैठक में अधिकारियों

को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रोड सेफ्टी से संबंधित जब

भी कोई कार्य पूरा हो जाए तो संबंधित रिपोर्ट टाईम पर भेजें और

फोटो समय सीमा के अंदर अपलोड करें, जिस सडक़ पर हजार्ड

साईन, रोड मार्किंग, रिफलैक्टर आदि नहीं लगे हैं वह भी लगाएं

ताकि आम नागरिक को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो।

उन्होंने एनएच के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां भी यू-टर्न

के नाजायज कट हैं उन्हें तुरंत प्रभाव से बंद करवाएं। हरियाणा शहरी

विकास प्राधिकरण और एचएसएएमबी द्वारा नमस्ते चौंक से नई

अनाज मंडी तक की सडक़ का पैच वर्क करवाएं और सडक़ पर

साईन बोर्ड लगवाएं तथा रोड मार्किंग भी करवाएं, इसी तरह डीसी

ने नगरनिगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नावल्टी रोड पर

भी जहां-जहां पैच वर्क होने हैं वहां पैच वर्क करवाएं।
डीसी ने हुडा विभाग और जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा

कि पुराने बस अड्डे पर पानी निकासी का प्रबंध करवाएं और पीडी

अंबाला और एनएचएआई के अधिकारियों को कहा कि कर्णेश्वर

मंदिर और ऊंचा समाना में फुट ओवर ब्रिज का कार्य जल्द शुरू करवाएं।

बैठक में डीसी ने बताया कि जनवरी माह में ओवर स्पीड के चालान कम हुए हैं,

इसे बढ़ाएं। पुलिस विभाग के अधिकारी ने बताया कि ओवर लोडिंग के 83

चालान किए गए, जबकि 42 चालान थ्री व्हिलर/ई-रिक्शा के हुए हैं।

इन चालानों से 51 लाख 43 हजार 100 रुपये की राशि वसूली गई है।

इसके अलावा बिना हेल्मेट ड्राईविंग करने वालों के 465 चालान किए गए,

ओवर स्पीड के 175, गलत पार्किंग के 83, राँग साईड के 126, ट्रिपलिंग

के 57, गाड़ी चलाते समय मोबाईल यूज के 22, शराब पीकर गाड़ी चलाने

के 2 तथा 225 चालान बिना सीट बैल्ट लगाने वालों के किए गए हैं।

इनसे 15 लाख 43 हजार 900 रुपये रिकवर किए गए हैं। जानकारी

के बाद डीसी ने कहा कि अगले माह होने वाली बैठक में इन आंकड़ों

में और बढ़ोतरी होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *