Main Story

जनपद में हाई अलर्ट जारी रहा, ड्रोन कैमरे द्वारा रखी गई चप्पे-चप्पे पर नजर

हापुड़ जनपद में जुम्मे की नमाज को लेकर व सीएए के विरोध को लेकर सतर्कता बरती गई जिसके तहत आज जनपद में हाई अलर्ट जारी रहा ड्रोन कैमरे द्वारा रखी गई चप्पे-चप्पे पर नजर। जिलाधिकारी अदिति सिंह व पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने जिले की सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दिया जाए यदि कहीं कोई गलत अफवाह फैलाता पाया गया तो उसके प्रति सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया यदि कोई व्यक्ति कोई भी गलत हरकत करता है उसको तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा और उसके प्रति सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सत्यप्रकाश शर्मा क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार, थाना कोतबाली प्रभारी निरिक्षक अविनाश गौतम थाना हापुड़ देहात प्रभारी राजेश भारती, आदि भी पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *