रक्तदान श्रेष्ठतम व सर्वोत्तम दान : प्रमोद विज
सोमवार को पानीपत के शहरी विधायक प्रमोद विज ने रेडक्रॉस में चल रहे 9 वे रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया।
उन्होंने रक्तदाताओं का धन्यवाद किया एवं डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ व सफाई कर्मचारी स्टाफ का भी आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से जंग जीतने के लिए हमारे समाज सेवी अलग -अलग तरीके से रचनात्मक कार्यों में लगे हुए हैं । रक्तदान सर्वोत्तम एवं सर्वश्रेष्ठ दान है।
तत्पश्चात शिव नगर बाल सुधार श्रमिक पुनर्वास केंद्र का दौरा किया एवं श्रमिक परिवारों के बच्चों से उन्हें दिये जा रहे भोजन व दूध तथा पढ़ाई बारे जानकारी ली।
विधायक ने पुनर्वास केन्द्र के इंचार्ज को आश्वासन दिया कि वे अपनी ओर से हर रोज अतिरिक्त दूध भेजेंगे।
इसके अलावा प्रमोद विज ने शिव नगर स्थित ब्राह्मण सुरक्षा फोर्स के अध्यक्ष अनिल शर्मा की लंगर सेवा का भी निरीक्षण किया ।
उनका ब्राह्मण समाज द्वारा स्वागत किया गया । इसके अलावा विधायक ने होटल डेज, सती भाई साईं सेवा दल, जैन नेचुरल प्रॉब्लम वेलफेयर सेंटर, अमर शहीद डॉक्टर रंजन सेवा समिति, भाई लालो जी गुरुद्वारा , की लंगर सेवा में भी भाग लिया ।
उन्होने लंगर सेवा के निर्माण से लेकर वितरण तक की प्रक्रिया पर संतोष जताया व आश्वासन दिया । उन्होने आश्वासन दिया कि वे सामाजिक संस्थाओं को हर तरह का योगदान देते रहेंगे।
प्रमोद विज ने कहा कि हरियाणा के हरे कार्ड धारकों को मुफ्त राशन मिलना शुरू हो जाएगा ।
इस अवसर पर तुषार खरबंदा दिनेश , ललित कुमार, पवन लाकडा, नरेन्द्र गुप्ता , रामलाल चुघ, सुनील सेतिया, सचिन माटा , कुलदीप सिह , मनीश जैन विशाल जैन उपस्थित रहे ।