नहर में डूबने से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम
नूंह में दो अलग- अलग हादसों में कुल तीन बच्चों की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। तीनों ही बच्चों की उम्र महज 10 से 15 साल के बीच में है। गहरे पानी में जाने की वजह से तीनों की डूबने से मौत हो गई है।
इसके बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक उजीना गांव के रहने वाले पवन (13) पुत्र ओमप्रकाश व हेमंत (15) पुत्र नेतराम मंगलवार की दोपहर 12 बजे अपने अन्य तीन साथियों के साथ गांव के पावर हाउस स्थित एक तालाब में नहाने के लिए गए।
इस दौरान पवन व हेमंत गहरे पानी में चले गए और डूब गए।वहीं दूसरा मामला मालब गांव का है। जहां एक 6 वर्षीय रिहान पुत्र मोहम्मद निसार शाम 4 बजे अन्य बच्चों के साथ गांव के तालाब में नहाने गया। इस दौरान अन्य सभी बच्चे वापस आ गए, लेकिन रिहान घर नहीं पहुंचा।
परिजनों ने इधर उधर तलाशा, लेकिन कोई पता नहीं लगा पाया।इसी बीच परिजन तालाब की ओर पहुंचे तो रिहान की चप्पल देख तालाब में छानबीन की तो रिहान को मृत देखा गया।
मंगलवार को जिले में हुई इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। दोनों गांव में मातम छाया हुआ है।