सीएम निवास पर 6 लोग मिले कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप
हरियाणा में कोरोना का कहर लगातार जारी है। प्रदेश में संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन कोरोना के आंकड़े होश उड़ाने वाले सामने आते रहते हैं।
चंडीगढ़ सीएम आवास पर फिर से संकट के बादल मंडरा रहे हैं मुख्यमंत्री निवास पर 6 और निवासी कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं बात करें सचिवालय की तो वहां पर भी 13 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।
गौरतलब हो कि कुछ दिनों पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके चलते उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बीते सोमवार को हालांकि फिर से सीएम का कोरोना टेस्ट किया गया था। जिसमें फिर से उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी।
अब फिर से सीएम निवास के पीछे लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। जो कि काफी दुखद है। हरियाणा में कोरोना महामारी लगातार पांव पसार की जा रही