हरियाणा सरकार ने एसईटीसी से छूट देने के लिए विकल्प के रूप में कुछ और पाठ्यक्रम निर्धारित किए
चण्डीगढ़। हरियाणा सरकार ने राज्य कम्प्यूटर अनुशंसा एवं अनुप्रयोग पात्रता परीक्षा (एस.ई.टी.सी.) से छूट देने के लिए इसके विकल्प के रूप में कुछ और पाठ्यक्रम निर्धारित किए हैं। जो इन पाठ्यक्रमों को उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेंगे उन्हें कम्प्यूटर अनुशंसा एवं अनुप्रयोग पात्रता परीक्षा नहीं देनी होगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि जो नए पाठ्यक्रम शामिल किए गए हैं उनमें एन.आई.ई.एल.आई.टी. का 6 महीने की अवधि का कम्प्यूटर एप्लीकेशन में सर्टिफिकेट कोर्स (सी.सी.ए.) और 6 महीने की अवधि का 200 घंटे का एक्पर्ट कम्प्यूटर कोर्स (ई.सी.सी.) शामिल हैं। इनके अलावा, हारट्रोन द्वारा आयोजित किए जाने वाले राज्य सरकारों व भारत सरकार के 6 महीने या इससे अधिक की अवधि के सभी डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स, प्रशिक्षण कार्यक्रम करने वालों को भी एस.ई.टी.सी. से छूट दी गई है। लेकिन इनमें एन.आई.ई.एल.आई.टी. का पाठयक्रम कवर होना चाहिए।