फरीदाबाद में बदमाशों को हर 15 दिन में अपने-अपने थाने में हाजिरी लगाने का आदेश, जानें क्यों
फरीदाबाद। पुलिस आयुक्त ओपी सिंह के निर्देश पर जिले के सभी थानों में 45 नए बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली गई हैं। अब जिले में हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की संख्या 259 हो गई है। इन सभी बदमाशों को हर 15 दिन में अपने-अपने थाने में हाजिरी लगाने के लिए भी कहा जाएगा। पुलिस आयुक्त ने सभी थाना प्रभारियों को इन बदमाशों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के लिए कहा है। अगर इनकी संलप्तिता किसी वारदात में होती है, तो उसका ब्यौरा बदमाश की हिस्ट्रीशीट में दर्ज किया जाएगा। बृहस्पतिवार को बैठक में पुलिस आयुक्त ने पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं।
उन्होंने सभी मुकदमों में जांच जल्दी पूरी कर चालान अदालत में भेजने के लिए कहा है। साथ ही नशीले पदार्थों व अवैध हथियारों पर अंकुश के लिए ज्यादा प्रयास करने को भी कहा। सीएम विंडो, पुलिस महानिदेशक कार्यालय सहित विभन्नि माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का निपटारा 15 दिन के अंदर करने के लिए कहा। पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने बताया कि अपराध पर अंकुश के लिए जरूरी है कि हर थाने के पास अच्छे व बुरे लोग की सूची हो। हर थाने में मौजिज व अच्छे लोग की सूची हम पहले ही तैयार कर चुके हैं। अब आपराधिक प्रवृति के लोग की सूची बनाई गई है। इन पर लगातार नजर रखी जाएगी।