अंधविश्वास के चलते कलयुगी मां ने अपनी बच्ची की हत्या ,गिरफ्तार
फरीदाबाद-क्राइम ब्रांच और थाना मुजेसर पुलिस ने एक ऐसे मामले को सुलझाया है जिसमें एक महिला ने अपनी 8 साल की बच्ची की गला दबाकर हत्या कर उसके शव को पलवल के गदपुरी एरिया के बगोला गांव में फेंक दिया था। बच्ची के गायब होने पर उसके पिता राजेश निवासी संजय कॉलोनी ने पुलिस को अपनी बच्ची की गुमशुदगी की शिकायत थाना मुजेसर में दर्ज करा दी थी।
मामला मुजेसर थाना एरिया के अंतर्गत आने वाली संजय कॉलोनी का है बृहस्पतिवार को रहस्यमय परिस्थितियों में 8 वर्षीय बच्ची लापता हो गई थी। जिसके शव को धारणा यादव एसीपी क्राइम अगेंस्ट वूमन, थाना प्रबन्धक मुझेसर एवं संजय कॉलोनी चौकी इंचार्ज ने पलवल के गदपुरी थाना इलाके के गांव भगोला से बरामद किया गया था।