हरियाणा

अवैध शराब तस्करी पर शिकंजा

अंबाला- डीसी अशोक कुमार शर्मा ने अवैध शराब तस्करी पर शिकंजा कसने व तस्करों पर नकेल डालने के लिए एसडीएम अंबाला शहर सचिन गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम गठित की हैं। टीम में डीएसपी हैड र्क्वाटर, डीएसपी अम्बाला छावनी, डीईटीसी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि पुलिस व आबकारी विभाग ने पिछले दिनों जिले में अवैध शराब की गाड़ी व गोदामों पर नकेल कसी हैं। इसी को लेकर एक टीम गठित की गई हैं। डीसी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में शराब अवैध तस्करी बारे प्रशासन के समक्ष शिकायत आई हैं। उन्होंने कहा कि जिले में शराब की अवैध तस्करी किसी भी सूरत में बर्दाशत नहीं की जाएगी। यदि कोई अवैध शराब तस्करी के मामले में संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार तुरन्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिले में अवैध शराब की तस्करी पर रोक लग सकें, इसके दृष्टिगत एक टीम का गठन किया गया हैं। टीम द्वारा ऐसे संदिग्ध लोगों की गतिविधि पर पूरी नजर रखी जाएगी।

पुलिस द्वारा भी नाके लगाकर विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिले में कोई भी असमाजिक गतिविधि न हो इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सर्तक हैं। उन्होंने आमजन मानस से भी अपील की कि यदि उनके संज्ञान में अवैध शराब के बारे में कोई भी सूचना होती है तो वे जिला प्रशासन को दें, उनका नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा। उन्होनें एक बार फिर स्पष्ट किया कि यदि कोई भी शराब तस्करी के मामलें में संलिप्त पाया जाता हैं, तो तुरन्त उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। डीसी ने यह भी कहा कि सादी वर्दी में भी पुलिस ऐसे लोगों पर नजर रखेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *