हरियाणा

एडवोकेट संदीप जिंदल को बनाया गया अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन का युवा जिला अध्यक्ष

संदीप जिंदल एडवोकेट को अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन का युवा जिला अध्यक्ष बनाया गया है । इस अवसर पर उनके साथियों द्वारा फूल माला डालकर स्वागत किया गया । उन्होंने बताया उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है ।उसको बेहतर तरीके से निभाएंगे ।इस अवसर पर संदीप जिंदल जी ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाल शरण गर्ग, युवा अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, हरियाणा के युवा अध्यक्ष विनोद जैन और पानीपत टीम का आभार प्रकट किया और विश्वास दिलाया जो पद एवं जिम्मेदारी उन्होंने जिस उम्मीद के साथ सौंपी है । उसका उसी विश्वास के साथ युवाओं के उत्थान के लिए काम करेंगे और महाराजा अग्रसेन के जीवन से जो सिख मिलती है । उसका प्रचार और प्रसार करने का पूरा प्रयत्न करेंगे और उनकी कोशिश होगी कि हर अग्रवाल बनिया घर मे महाराजा अग्रसेन की फ़ोटो जरूर हो और सभी बच्चे उनके जीवन से और गोत्र परिवार से भलीभांति अवगत हो । ताकि उन्हें आभास हो कि वो सबसे अग्रणी रहने वाले अग्रकुल के वंशज है ।

। उन्होंने वहां उपस्थित सभी साथियों का  धन्यवाद किया । और विश्वास दिलाया कि जो पद और जिम्मेदारी उन्हें मिली है । उस को ध्यान में रखते हुए सभी साथियों को पूरा मान एवं सम्मान दिया जाएगा और जल्दी ही कार्यकारणी बनाकर बाकी सदस्यों को भी जिमेवारी सौंपी जाएगी । इस अवसर पर सोनू जैन,सुमित मित्तल,सुरेंदर गर्ग,सन्नी,प्रमोद बंसल, पियुष गर्ग आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *