हरियाणा

चार लोगों को चाकुओं से गोदा, दो की मौत, दो घायल

गन्नौर- देर रात रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के पास खेतों में शराब पीने के दौरान हुए झगड़े में दो युवक की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल दाखिल करवाया। जहां उनकी हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने अपने स्तर पर उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी । बताया जा रहा है कि चाकूओ से हमला करने में पब नेरा गांव के दो , मलिकपुर के दो व अन्य युवक शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर निवासी मृतक नरसी का बेटा अनिल कुछ अपने साथियों के साथ औद्योगिक क्षेत्र के समीप खेतों में शराब पी रहे थे।

इस दौरान किसी बात को लेकर उनमें कहासुनी हो गई और झगड़ा बढ़ गया। उसके बाद पास की फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों ने घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना के बाद अनिल के पिता मृतक नरसी व मृतक जगमोहन मौके पर पहुंच गए। इसी दौरान दूसरे ग्रुप के लोगों ने पबनेरा, मलिकपुर गांव से अपने साथियों को बुला लिया। उनके आने के बाद झगड़े में चाकू लगने से रामनगर गांव के नरसी का बेटा अनिल, जगमोहन व नवरत्न चाकू लगने से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए सोनीपत सामान अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां नरसी व जगमोहन की मौत हो गई और गंभीर रूप से घायल अनिल वह नवरत्न को गंभीर हालत देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। घायलों के बयान पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच करेगी।फिलहाल पुलिस करवाई करने के बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने में लगी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *