जेल में बंद हत्यारोपित युवकों से मोबाइल फोन बरामद
हिसार-सेंट्रल जेल वन में बंद हत्या व अन्य मामलों में कैदियों के पास से दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। जेल उपाधीक्षक की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सबसे पहले जेल के बाहरी गेट पर कैदियों की तलाशी के दौरान मोहल्ला सैनियान निवासी डिम्पी से मोबाइल फोन बरामद किया।
इसके बाद जेल के ब्लॉक 4 की तलाशी लिए जाने पर पटेल नगर निवासी हवालाती अजय से मोबाइल फोन बरामद होने पर पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया। डिम्पी पर करीब तीन साल पहले फतेहाबाद में हुई हत्या समेत तीन-चार अन्य मामले दर्ज हैं। वहीं अजय पर करीब पांच साल पहले हत्या के मामले में जेल में बंद है। पुलिस दोनों आरोपितों के पास से बरामद मोबाइल फोन्स की कॉल डिटेल खंगाल रही है।