सड़क पर दौड़ लगा रहे पांच युवकों को कार ने कुचला, दो की मौत, तीन घायल
हांसी- बुधवार सुबह जींद-हांसी रोड पर शेखपुरा गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। शेखपुरा गांव के पांच युवक सुबह करीब साढ़े छह बजे जींद रोड पर दौड़ लगा रहे थे। इस दौरान तेज गति से एक आई-20 कार आई, जिसने पांचों युवकों को कुचल दिया। इस हादसे में घायल हुए शेखपुरा निवासी 17 वर्षीय प्रिंस पुत्र सुरेश व 14 वर्षीय जस्सू पुत्र ओमप्रकाश को उपचार के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां दोनों की मौत हो गई। शेखपुरा गांव निवासी 17 वर्षीय अंकित पुत्र सुमेर, 18 वर्षीय राहुल पुत्र महाबीर और फतेहाबाद के ठरवी गांव निवासी 17 वर्षीय अंकित पुत्र राम सिंह गुर्जर को गंभीर हालत में हांसी बस स्टैंड के सामने स्थित नेकी राम अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।
शेखपुरा चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार ने बताया कि जांच में केवल यही सामने आया है कि युवकों को कुचलने वाली कार आई-20 थी। कार के नंबर व चालक की पहचान के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।