प्रसिद्ध उद्योगपति एवं दशहरा कमेटी बरसत रोड के प्रधान भीम सचदेवा की फैक्टरी पर चला पीला पंजा।
जिला योजनाकार अधिकारी ने नहीं सुना विधायक प्रमोद विज, विधायक महिपाल ढांडा और सांसद संजय भाटिया का फ़ोन और ना ही रोकी कार्यवाही। विधानसभा स्पीकर के भी निर्देश है कि अधिकारी विधायक का फोन जरूर उठाएगा।
विधायक प्रमोद विज ने कहा ऐसे अधिकारी को पानीपत में एक मिनट भी नहीं रहने देंगे मौके पर पहुंचे विधायक प्रमोद विज, तरुण गाँधी और मुकेश टुटेजा। ललित बजाड़ ने बताया कि इस बारे में पहले ही नोटिस दिया गया था परंतु कोई जवाब ना आने पर विभागीय कार्रवाई की गई है जिला योजनाकार अधिकारी ने विधायक प्रमोद विज, विधायक महिपाल ढांडा और सांसद संजय भाटिया का फ़ोन तक नहीं सुना।