यमुना में जलमाना घाट पर डूबे सभी 6 लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष से मिलेगी आर्थिक सहायता
पानीपत,20 सितंबर। पानीपत में 15 सितंबर को यमुना मे जलमाना घाट पर 6 लोग डूब गये थे, जिनमें जलमाना निवासी सुशील की पत्नी सोनिया व उसका लडक़ा सागर व लडक़ी पायल, पड़ोस की युवती सरिता और सुशील की दो सालियों के लडक़े बादल व सौरभ शामिल है।
पानीपत ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा सोमवार को गांव जलमाना में सुशील के आवास पर पहुंचे और परिजनों को इस दर्दनाक हादसे पर सांत्वना दी। वहीं महीपाल ढांडा ने परिजनों को बताया कि इस दर्दनाक हादसे पर मुख्यमंत्री राहत कोष से जिनकी आयु 18 साल से उपर है उनके परिजनों को 2-2 लाख रूपये और जिनकी आयु 18 साल से कम है तो उनको 1-1 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
इस मौके पर विधायक महीपाल ढांडा के अलावा सांसद संजय भाटिया के लडक़े चांद भाटिया, भाजपा नेता कृष्ण छौक्कर किवाना, पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र, बापाली मंडी अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, प्रयास रावल व शिवकुमार आदि माजूद रहे।
फोटो: – पानीपत के गांव जलमाना में यमुना में डूबे लोगों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दी जाने वाली मदद की जानकारी देते विधायक महीपाल ढांडा।