हरियाणा

लघु सचिवालय में मनाया गया हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस

पानीपत-उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह ने बुधवार को लघु सचिवालय में हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वीर शहीद रावतुलाराम, भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के चित्र पर पुष्पअर्पित करने के बाद उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश को आजाद करवाने तथा आजादी को कायम रखने के लिए हरियाणा प्रांत के अनेक अमर वीर शहीदों ने हंसतें-हंसतें अपने प्राणों को न्यौछावर किया है। राव तुलाराम के बलिदान दिवस पर 23 सितम्बर को प्रति वर्ष हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के रूप मनाया जाता है ताकि देश की भावी पीढ़ी तक स्वतंत्रता सेनानियों के संदेश को पहुंचाया जा सके। देश की भलाई के लिए शहीद हुई महान आत्माओं को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके त्याग व बलिदान को ध्यान में रखें और देश भक्ति की सच्ची भावना का परिचय देते हुए मानव जाति की सेवा करें। इसी भावना के बल पर हम विश्व में एक विकसित व महान भारत देश कहलाने का गौरव प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि हमें अपने पूर्वजों की कुर्बानियों को व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए। हरियाणा वीरों की भूमि है। हरियाणा ने देश को आजाद करवाने और आजादी को कायम रखने के लिए अनेक कुर्बानियां दी है। उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों और वीर शहीदों को याद करने के लिए ही ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि आज का यह दिन आम नही खास दिवस है जब हम कुछ कर पाने की इच्छा रख पाएं और युवा पीढ़ी को अपने वीरतापूर्ण इतिहास से रूबरू करवा पाएं ताकि युवा पीढी जाति, धर्म, सम्प्रदाय की भावना से ऊपर उठकर देश की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहे। उन्होंने कहा कि देशभक्ति ही सबसे बड़ा धर्म है। इस अवसर पर उपायुक्त ने पानीपत जिला की शहीदों की विरांगनाओं को भी सम्मानित किया। उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह ने लघु सचिवालय में शहीद स्मारक पर भी पुष्प अर्पितकिए। इस मौके पर एसडीएम स्वप्रिल रविन्द्र पाटिल, जिला सैनिक बोर्ड के रि0 कर्नल चांद सरोहा, वेलफेयर समन्वयक जगदीश इत्यादि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *