सीएम की बैठक में किसने ली कांग्रेस पर चुटकी, बोला तुम्हारा प्यार-प्यार और हमारा प्यार पंगा
चंडीगढ़।हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने विधायकों के साथ में देर शाम को अपने आवास पर बैठक की। इस दौरान उन्होंने किसानों से जुड़े विषयों को लेकर विस्तार से चर्चा के अलावा विधायकों से उनके विधानसभा क्षेत्र से लेकर जिलों में हालात को लेकर विचार मंथन किया। बाहर आकर पार्टी विधायक महिपाल ढ़ांडा ने मीडिया को बताया कि सीएम मंगलवार बुधवार को अनौपचारिक बैठकें करते हैं। इसी क्रम में आज की बैठक थी। सीएम मनोहरलाल ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में 133 करोड़ का सीवरेज ओर वाटर सप्लाई के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है। इस पर वे सीएम का आभार जताते हैं, अन्य बाकी हलकों को लेकर सीएम ने विस्तार से चर्चा की
खासतौर पर किसानों के नाम पर विपक्ष द्वारा की जा रही सियासत व किसानों के हितों से जुडे़ विषयों कोलेकर फील्ड का फीडबैक लिया। ढांड़ा ने कहा कि यूपीए की सरकार में दीपेंद्र हुड्डा ने एपीएमसी कानून की वकालत की थी वही कांग्रेस के नेता विरोध कर रहे हैं। लेकिन यह हकीकत जनता की अदालत में खुलकर सामने आ गई है। उन्होंने बताया कि अजय माकन ने दिसंबर 2013 में इसी कानून के पक्ष में बोला था उस वक्त राहुल गांधी उनके साथ थे। ढांड़ा ने कहा कि इस कानून को लोकप्रिय पीएम नरेंद्र मोदी ने लागू कर दिया इसलिए इनको तकलीफ हो रही है। महिपाल ढांडा ने कांग्रेस पर चुटकी ली और कहा– तुम्हारा प्यार प्यार और हमारा प्यार पंगा । उन्होंने दावा किया कि किसानों को इस कानून से फ़ायदा होगा, इससे कांग्रेस और तथाकथित किसान नेताओ की दुकानें बंद हो जाएगी मोदी सरकार ने पांच साल में 22 के करीब फसलों का एमएसपी दिया है जबकि कांग्रेस ने 60 साल में सात फसलों का एमएसपी मिला करता था। ढांडा ने कहा सीएम ने लोगों के बीच जाकर इन सभी मुद्दों को बताने की जिम्मेदारी नही लगाई लेकिन हम कांग्रेस के झूठ को लोगों के बीच मे जाकर बता रहे हैं।