आरोपियों के खिलाफ कुछ दिन पहले की थी शिकायत दर्ज, अब गिरफ्तार
हरियाणा में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन कोई न कोई अपराध, चोरी और रेप का मामला सामने आता रहता है। अब थाना खरखौदा पुलिस ने हथियार के बल पर लगभग आधा दर्जन लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बता दें की ये आरोपी कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। ये अक्सर हथियार के बल पर लूट जैसी वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपी राजेश उर्फ राजू, शोकीन निवासी सिलाना व नवीन निवासी बिधलान जिला सोनीपत के रहने वाले है। पुलिस प्रवक्ता जगजीत सिंह ने बताया कि गत 19 सितंबर को थाना खरखौदा में शिकायत दी थी कि 6 अज्ञात युवकों ने हथियार के बल पर उसकी टाटा सफारी गाड़ी छीन ली है साथ ही उन्होंने शिकायत में बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।थाना खरखौदा के अंतर्गत फरमाणा पुलिस चौकी टीम ने तीन संदिग्ध युवकों को उस समय धर दबोचा जब ये किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में घुम रहे थे। पूछताछ में युवकों ने बताया कि इन्होंने करीब आधा दर्जन वारदातों को अंजाम दिया है।