किसानों के लिए अहम खबर : किसानों को मंडियों में आने के लिए मिलेंगे ई-गेट पास
चंडीगढ़- हरियाणा सरकार खरीफ-2020 के दौरान ‘मेरी फसल मेरा ब्योरा’ योजना के तहत पंजीकृत धान, मक्का, बाजरा और कपास फसलों की शत-प्रतिशत खरीद करेगी। पंजीकृत किसानों को मंडियों में आने के लिए ई-गेट पास जारी किए जाएंगे ताकि बाधामुक्त खरीद सुनिश्चित की जा सके। कृषि और किसान कल्याण विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत सभी किसानों की शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास किए गए हैं। अब फसलों और भूमि के विवरण की जानकारी उपलब्ध होने से विभाग के अधिकारी औसत उपज की गणना करने और खरीद के लिए एक बेंचमार्क तय करने में सक्षम होंगे। उन्होंने कहा कि औसत उपज पर दस प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।
प्रवक्ता ने बताया कि राज्य भर में फसल की पैदावार में विविधताओं को ध्यान में रखते हुए, फसल कटाई प्रयोगों (क्रॉप कटिंग एक्सपेरिमेंट) के माध्यम से ब्लॉक-वार आंकलन किया जाएगा। जहां इस बार यह प्रयोग नहीं किए जा सकते हैं, वहां पैदावार का पता लगाने के दौरान पिछले साल के फसल कटाई प्रयोगों के आंकड़ों पर भी विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह इसलिए किया गया था कि सभी किसान अपनी फसल को बाजारों में बेच सकें। साथ ही, यह भी सुनिश्चित किया जा सके कि भ्रष्टाचार के लिए कोई स्थान न रहे।