किसानों के सामने विपक्ष का झूठ आएगा सामने, फसल खरीद शुरू होने पर होगा पर्दाफाश
कृषि विधेयकों को वापिस लेने की किसानों की मांग पर सरकार ने साफ तौर पर कह दिया है कि ये बिल वापिस नहीं होगा। तो किसान भी इन बिलों के विरोध में लगातार अड़े हुए हैं। अब इस बवाल के बीच बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि किसानों को जल्द ही विपक्ष के झूठ का पता चल जाएगा।
विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए धनखड़ ने कहा कि अगल हफ्ते से शुरू हो रहे फसल खरीद मौसम के दौरान विपक्ष के झूठ का पर्दाफाश हो जाएगा। हरियाणा और पंजाब में एक अक्टूबर से खरीफ फसलों की खरीदारी शुरू होगी।
धनखड़ ने कहा, ‘खरीद प्रक्रिया सुगमतापूर्वक होगी तो किसानों को कांग्रेस के झूठ का पता चल जाएगा और वे जान जाएंगे कि सुधार उनके फायदे के लिए हैं।’ धनखड़ ने आरोप लगाया कि विपक्ष किसानों को ऐसे समय में गुमराह करने का प्रयास कर रहा है जब उनके पक्ष में सुधारों की शुरुआत हुई है।