हरियाणा

चुनाव आयोग का बड़ा ऐलान, तीन चरणों में होंगे बिहार चुनाव, तो बरोदा उपचुनाव को लेकर स्थिति साफ नहीं

कोरोना काल के बीच जिस दिन का इंतजार था, वो आ गया है। Election Commission of India ने बिहार विधानसभा चुनावों का ऐलान कर दिया है। भारतीय चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने एक प्रेसवार्ता कर ये जानकारी साझा की है। वहीं, हरियाणा में होने वाले बरोदा उपचुनाव को लेकर फिलहाल स्थिति साफ नहीं है। अनुमान था कि आज चुनाव आयोग की प्रेस वार्ता में बरोदा उपचुनाव का भी ऐलान हो जाएगा, लेकिन पेंच वहीं, आकर फंस गया है। वहीं, 29 सितंबर को उपचुनावों की घोषणा हो सकती है।
बिहार में 243 सीटों पर तीन चरणों में मतदान होगा। वहीं इस बार वोटिंग के लिए एक घंटे का ज्यादा टाइम मिलेगा। पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर, दूसरे चरण की वोटिंग 3 नवंबर, तीसरे चरण की वोटिंग 7 नवंबर और मतों की गिनती 10 नवंबर को होगी।
बिहार में 243 सीटें हैं। 38 सीटें आरक्षित हैं। हमने एक पोलिंग बूथ पर वोटरों की संख्या 1500 की जगह 1000 रखने का फैसला किया था। 2015 में पिछले विधानसभा चुनाव के वक्त 6.7 करोड़ वोटर थे। अब 7.29 करोड़ वोटर हैं।
मास्क-ग्लव्ज दिए जाएंगे।

चुनावों के लिए ये रहेंगी व्यवस्था-
नामांकन में दो से ज्यादा वाहन नहीं होंगे
चुनाव प्रचार सिर्फ वर्चुअल होगा
मतदान का समय एक घंटे बढ़ाया गया
सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग
नामांकन ऑनलाइन भी भर सकेंगे
5 से ज्यादा लोग घर जाकर प्रचार नहीं करेंगे
कोरोना मरीज आखिरी घंटे में वोट डालेंगे
1 बूथ पर सिर्फ एक मतदाता
चुनाव प्रचार में सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी
चुनाव में 7 लाख सेनिटाइजर, 46 लाख मास्क का इंतजाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *