पाईट कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय फार्मेसी दिवस का किया गया आयोजन
लॉक डाउन क दौरान पाईट कॉलेज क फार्मेसी विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय फार्मेसी दिवस का आयोजन किया गया | आरम्भ में अजय मालिक (HOD) द्वारा फार्मेसी डे के बारे मे बताया और सबका स्वागत, विभाग के प्रिंसिपल प्रवीण कुमार गोयत द्वारा आज के दिन की मह्हता पर प्रकाश डाला | २५ सितम्बर को विश्व फार्मेसी दिवस के रूप में मानने का निर्णय अंतर्राष्ट्रीय फार्मेसी फेडरेशन ने २००९ में लिया था और १९१२ में अंतर्राष्ट्रीय फार्मेसी फेडरेशन का गठन हुआ था, इस दिन को मानाने का उद्देश्य को उन गतिविधियों से अवगत करना है जिसमे दुनिया मे स्वस्थ्य के सुधार में फार्मेसी की क्या भूमिका है और अपने अथक प्रयत्नों से अच्छी गुणवत्ता, सुरक्षित, प्रभावशाली दवाइयां सस्ते दाम पर उपलब्ध हो | इस अवसर पर विभाग ने इस वर्ष का थीम “ट्रांसफॉर्मिंग ग्लोबल हेल्थ” पर एक पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमे प्रगति कुमारी प्रथम, माणिक मखनी ने दूसरा व विकास कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया | सभी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया | इसी दौरान प्रोफ. (डॉ.) हरीश दुरेजा, MDU रोहतक ने आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस पर लेक्चर दिया |
डॉ. शक्ति कुमार, डायरेक्टर-पाईट कॉलेज ने सभी फार्मासिस्ट को सुभकामनाये दी तथा फार्मेसी में तकनीक के उपयोग क बारे म बताया | कोरोना काल की वजह से आने वाला समाया चुनौती पूर्ण है, इस अवसर पर विभाग के सभी शिक्षक व छात्र छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया | इस अवसर पर डॉ. विनय खत्री, डॉ. आर .सी. शर्मा , आरती आदि उपस्थित रहे तथा पाईट कॉलेज की मैनेजमेंट ने सभी को बधाई दी |