फैन्स ने सुनील गावस्कर के प्रति जताया गुस्सा, कहा यह बेहद शर्मनाक
मैच में कई दर्शक है जो मैदान में ना जाकर घरों से ही मैच का आनंद उठा रहे हैं। अब फोल्लोवेर्स के कमेंट्री भी आ रहे हैं। इस दौरान सुनील गावस्कर ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के निजी जिंदगी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। जिसको लेकर उनके सभी फोल्लोवेर्स में काफी रोष भी है।
अब सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इसका विरोध किया। कुछ लोगों ने कहा कि गावस्कर जैसे महान बल्लेबाज से इस तरह के शब्दों और भाषा की उम्मीद नहीं की जा सकती। बॉलीवुड में पहले हो काफी खलबली मच गई है। गावस्कर ने विराट और अनुष्का पर कमेंट रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और किंग्स इलेवन पंजाब के मैच के दौरान किया।
विराट के फैन्स नाराज :-
गावस्कर की टिप्पणी विराट के फैन्स को काफी नाराजगी है । वे इससे नाराज हो गए। इसके लिए फैन्स ने अपना गुस्सा सोशल मीडिया के माध्यम से सांझा किया है। एक अन्य फैन ने कहा- यह बेहद शर्मनाक है। एक खिलाड़ी के जीवन में अच्छे और बुरे दौर आते रहते हैं। गौरतलब हो कि विराट के लिए कल का मैच अच्छा साबित नहीं हुआ। इसके लिए अब उनके फैन्स उनका साथ दे रहे हैं।