सावधान ! दिल्ली-रोहतक-हिसार नेशनल हाइवे जाम
तीनों अध्यादेशों के खिलाफ शुक्रवार दोपहर बाद किसानों ने भारत बंद आंदोलन को रफ्तार देनी शुरू कर दी है, जिसके फलस्वरूप दिल्ली-रोहतक-हिसार नेशनल हाइवे को जाम कर दिया गया है।
इस प्रदर्शन में किसानों के साथ महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू हाईवे पर पहुंच चुके हैं, जोकि किसानों का समर्थन कर प्रदर्शन में भाग ले रहे हैं। इस जाम के कारण आमजन के लिए परेशानी बढ़ चुकी है, जिससे आवगमन प्रभावित हो रहा है। दोपहर बाद किसान ट्रैक्टर पर पहुंच गए और अड़ा कर दिल्ली-रोहतक-हिसार नेशनल हाइवे को जाम कर दिया। इस कारण हाइवे पर जाम की स्थिति हो गई है।