दीपिका का मोबाइल जब्त, पूछताछ के दौरान 3 बार रो पड़ी दीपिका
मुंबई-सुशांतसिंह राजपूत केस में नशे का एंगल सामने आने के बाद नशेड़ी सुंदर-सुंदरियों की जांच में जुटी एनसीबी ने आज दीपिका पादुकोण से करीब साढ़े 4 घंटे की लंबी पूछताछ की। इसके अलावा सारा अली खान, रकुलप्रीत, जया साहा और करिश्मा प्रकाश से भी लंबी पूछताछ हुई। पूछताछ के बाद एनसीबी ने इन सबके मोबाइल फोन जब्त कर लिए है। मोबाइल फोन को फौरंसिंक जांच के लिए भेजा जाएगा।
बताया जाता है कि जांच और पूछताछ के दौरान दीपिका पादुकोण कई बार भाुवक हुई। तीन बार तो ऐसी भी नौबत आई कि उनकी आंखों से आंसू झलक पड़े! दरअसल इस मामले में अब तक रिया चक्रवृति से लेकर फिल्मी जगत के कई लोगों की गिरफतारी हो चुकी है और कईयों से पूछताछ हुई है। अब कईयों पर गिरफतारी की तलवार लटक रही है।