खेलअंबालाकरनालकुरुक्षेत्रकैथलगुरुग्राम (गुड़गांव)चंडीगढ़छत्तीसगढ़जींदझज्जरदिल्लीनूह मेवातपंचकूलापंजाबपलवलपानीपतफतेहाबादफरीदाबादभिवानीमनोरंजनमहेंद्रगढ़मूवी-मस्तीयमुनानगरराजस्थानराज्यरेवाड़ीरोहतकशिक्षासिरसासोनीपतहरियाणाहिमाचल प्रदेशहिसार

देखें अमिताभ बच्चन का शो KBC 12, आज से होगा टेलीकास्ट

कौन बनेगा करोड़ पति पॉपुलर टेलिविज़न रियलिटी शो आज आपके TV पर टेलीकास्ट होने वाला है। कौन बनेगा करोड़पति 12 KBC आख‍िरकार लोगों के सपनों को पहली उड़ान देने को तैयार है।

28 सितंबर यानि आज से शो का आगाज होने वाला है। महीनों से उत्सुक बैठे फैंस इंतजार आज आख‍िर खत्म होने वाला है।
अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट कौन बनेगा करोड़पति का 12वां सीजन 28 सितंबर यानी सोमवार रात 9 बजे से ऑन एयर होगा. यह हर सोमवार से शुक्रवार प्रसारित किया जाएगा।  इसे सोनी टीवी चैनल पर देख सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन सोनी लिव पर भी केबीसी 12 का लुत्फ उठाया जा सकता है। मोबाइल पर देखने वालों के लिए जियो टीवी, एयरटेल टीवी पर केबीसी देखने की सुविधा उपलब्ध है।

ऑड‍ियंस पोल के बदले आया ये नया Option  :-
शो में इस बार कई बदलाव किए गए हैं।  बदलाव से हमारा मतलब सेट से नहीं बल्क‍ि इसे खेलने के तौर-तरीके से है। इस बार शो में फास्टेस्ट फ‍िंगर फर्स्ट के कंटेस्टेंट्स की संख्या 8 कर दी गई है ताक‍ि सेट पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके। सेट पर पहले की तरह ऑड‍ियंस नहीं होंगे और इस वजह से गेम के दौरान दिए जाने वाले ऑप्शंस में ऑड‍ियंस पोल हटा दिया गया है। इसके बजाय वीड‍ियो ए फ्रेंड लाया गया है। इसी के साथ सेट पर कंटेस्टेंट्स को अपने साथ केवल एक पर‍िचित को लाने की अनुमत‍ि दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *