युवक को पार्क में मिला कांच का टुकड़ा, कीमत करोड़ों रूपए, जानिए पूरा मामला
अपने कभी सोचा है कि आप कही जा रहें हो और आपको करोड़ों रुपए मिल जाए या बेशकिमती हीरे मिल जाएं। ऐसा ही कुछ हुआ अमेरिका के अरकंसास में रहने वाले एक बैंक मैनेजर के साथ।
केविन किनार्ड जब एक स्टेट पार्क में घूम रहे थे तो उन्हें एक चमकता कांच का टुकड़ा मिला। लेकिन उनके होश तब उड़ गए जब उन्हे पता चला कि वो कांच का टुकड़ा 9.07 कैरेट का हीरा है।
अमेरिका के रहने वाले केविन पेशो बैंक में मैनेजर है। किनार्ड ने बताया कि कई घंटे के बाद वह और उसके साथी पार्क के डिस्कवरी सेंटर में रुक गए। जहां पर पार्क के कर्मचारियों ने लोगों को मिली चीजों की पहचान और पंजीकरण करना शुरू किया। केविन को लगा कि उनके पास पंजीकरण कराने जैसा कुछ नहीं है लेकिन फिर भी वह अपनी दोस्त के साथ चेकिंग कराने चले गए।
उनका सामान चेक करने पर उन्हें बताया गया कि यह टुकड़ा कांच नहीं, हीरा है। केविन ने बताया कि वह यह जानकर हैरान रह गए। पार्क के सहायक अधीक्षक ड्रू एडमंड्स ने बताया इस साल डायमंड्स स्टेट पार्क में 246 हीरे पंजीकृत किए गए हैं, जिनका वजन कुल 59.25 कैरेट है। औसतन, लोग रोजाना एक या दो हीरे ढूंढते हैं।