आढ़तियों और किसानों ने मार्केट कमेटी के दफ्तर पर जड़ा ताला
करनाल-कृ़षि बिल का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। करनाल में लगातार कई दिनों से कृषि बिल के विरोध में धरने-प्रदर्शन हो रहे हैं। आज बड़ी संख्या में किसानों, आढ़तियों और मजदूरों ने करनाल अनाज मंडी में जोरदार प्रदर्शन किया। इसके बाद सैंकड़ों की तादाद में लोग एकत्रित हो कर मार्केट कमेटी के दफ्तर में पहुंच गए। पहले तो यहां इन लोगों ने जोरदार नारेबाजी की और उसके बाद मार्केट कमेटी के दफ्तर के बाहर ताला जड़ दिया। किसानों ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए इस बिल का विरोध किया। काफी देर तक यहां हंगामे की स्थिति बनी रहीं। आढ़ती और किसान कृषि बिल का विरोध कर रहे हैं।