हरियाणा की छोरी, जिनके गाने को यू-ट्यूब पर मिल चुके हैं 5 करोड़ व्यूज
डीयू की एक छात्रा जिसने सोशल मीडिया पर आजकल धूम मचा रखी है। फरवरी-2020 में यू-ट्यूब पर पहला गाना आया, जिसे 50 हजार व्यूज मिले और इसी तरह दो और गाने भी आए, जिन्हें 1-2 लाख व्यूज मिले।
चलिए आपको बताते हैं कौन है वो सिंगर। मगर चौथे गाने ने यू-ट्यूब पर धमाल मचा दिया। डेढ़ माह के भीतर इस गाने को पांच करोड़ व्यूज मिल चुके हैं।
गाना हरियाणवी सिंगर सुमित गोस्वामी के फीलिंग्स का फीमेल वर्जन है, जिसे गाया है गाजियाबाद की 21 वर्षीय लड़की वत्सला ने, जिन्होंने खुद ही फीलिंग्स की लिरिक्स का हिंदी में रूपांतर किया है। वत्सला ने बताया कि वह श्रेया घोषाल को काफी पसंद करती हैं।
अब वत्सला अपने इन्ही गानों से बॉलीवुड में भी अपना स्थान बनना चाहती है। अब उनके सोशल मीडिया पर लाखों Followers हैं। अब उसकी बस एक ही इच्छा है की वह बॉलीवुड में अपना स्थान बनना चाहती है।