11 साल के बच्चे ने 36 सेकेंड में बैंक से उड़ाए 20 लाख रुपये, वारदात सीसीटीवी में कैद
जींद में डीआरडीए के सामने स्थित पीएनबी से एक युवक और बच्चे ने 36 सेकेंड में 20 लाख रुपये चोरी कर लिए। पुलिस ने एक बच्चे समेत युवक के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है।
सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में बैंक के कैशियर सत्यवान ने बताया कि वह बीस लाख रुपये के पांच बंडल बनाकर कुछ समय के लिए साथ लगते केबिन में चला गया। जब वह वापस आया तो किसी दूसरे काम में लग गया। इसके बाद शाम को जब राशि का मिलान किया तो उसमें बीस लाख रुपये कम मिले।