पत्नी को पीटने वाले स्पैशल डीजीपी निलंबित
भोपाल- अपनी पत्नी को पीटने वाले मध्यप्रदेश पुलिस के स्पैशल डीजीपी पुरुषोतम शर्मा को सरकार ने निलंबित कर दिया है। हालांकि कल उनका वीडियो वॉयरल होने के बाद सरकार ने उनका तबादला कर दिया था और स्पैशल डीजी के पद से हटा दिया था। 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी का एक विडियो वॉयरल हुआ था जिसमे वह अपनी पत्नी को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो वॉयरल होने के बाद उन्होंने इसे घरेलू मामला बताते हुए खुद ही सुलझाने का दावा किया था। हालांकि उनकी पत्नी ने कोई शिकायत नहीं दी थी लेकिन अब उनके बेटे ने पुलिस में अपने पिता के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। मध्यप्रदेश सरकार ने पूर्व स्पैशल डीजी को आज उनके पद से निलंबित कर दिया। दरअसल ये पहला मामला है जब कोई इतना बड़ा पुलिस अफसर अपनी पत्नी को पीटते हुए दिखाई दे रहा है।