हिसार में ऑटो चालक का संकल्प : हाथरस कांड के आरोपितों को फांसी मिलने के बाद पहनेंगे जूता-चप्पल
हिसार-निकटवर्ती गांव आर्यनगर के एक ऑटो चालक राजपाल बुमरा भाई तिरंगे वाला ने हाथरस कांड के विरोध में अनोखा प्रण लिया है। राजपाल का कहना है कि वो एक सच्चा देशभक्त व महिलाओं का सम्मान करने वाला व्यक्ति है। देश-प्रदेश में आए दिन हमारी बहन-बेटियों के साथ हवस के भेड़िये अन्याय व अत्याचार करते रहते हैं। हाथरस में दलित लड़की के साथ जो कुकृत्य गैंगरेप व मर्डर हुआ है उससे मैं व्यथित व दुखी हूं। राजपाल बुमरा भाई तिरंगे वाला ने कहा कि में हाथरस की घटना से दुखी व व्यथित होकर देश को शर्मशार करने वाले कांड के सभी रेपिस्टों को न्यायालय से जल्द फांसी देने की मांग करता हूँ। और यह प्रण भी करता हूं की जब तक इन हाथरस कांड के आरोपितों को फांसी नहीं हो जाती तब तक विरोध स्वरूप अपने पैरों में जूता-चप्पल नहीं पहनूंगा। उन्होंने कहा कि यूपी के हाथरस की बेटी अब पूरे देश की बेटी बन चुकी है और सारा देश उसके लिए सड़कों पर उतरकर न्याय मांग रहा है। पीएम मोदी को भी महिलाओं से जुड़े कानूनों को और मजबूती देते हुए इन्हें कड़ा बनाना चाहिए।