BJP सांसद सुनीता दुग्गल को काले झंडे दिखाकर किया घेराव
सिरसा- सांसद सुनीता दुग्गल ओढ़ा में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आदित्य चौटाला के साथ महाराजा अग्रसेन कम्युनिटी हाल में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के लिए पहुंची तो किसानों ने उनका जमकर विरोध किया।
वहीं बैठक स्थल के पास कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने उनके खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए काले झंडे दिखाए और नारे लगाते हुए सांसद का घेराव किया। हुआ यूं कि सुबह 9:30 बजे सभी किसान बस स्टैंड पर इकट्ठे बैठे थे ओर वहां पर पुलिस भी मौजूद थी लेकिन फिर भी उन्हें रोकने की बजाय किसानों को मीटिंग स्थल पर जाने दिया। जैसे ही सांसद सुनीता दुग्गल मीटिंग लेने पहुंची तो किसान नारेबाजी करने लगे तब सुरक्षा कर्मियों ने सांसद को मीटिंग स्थल पर पहुंचा कर गेट बंद कर दिया और किसान बाहर नारेबाजी करते रहे।