कुरुक्षेत्र की शाहबाद अनाज मंडी में सीवर का पानी किसानों के लिए बन गया ‘जी’ का जंजाल
कुरुक्षेत्र की शाहबाद अनाज मंडी में सीवर का पानी किसानों के लिए इस क़दर जी का जंजाल बन गया है कि उनकी धान की फसल बर्बाद हो रही है।जिम्मेवार अधिकारियों को व्यवस्था ठीक करने की बजाय समस्या थोड़ी सी लगती है।
यही कारण दिखा कि मंडी सचिव बोले, थोड़ी सी शिकायत है, थोड़ा सा पानी भरा है, और थोड़ी सी फसल खराब हुई होगी।चिंता न करे सब ठीक होगा मंडी में फसल बेचने आए किसान रामकरण ने दुखड़ा रोया कि उसकी धान की फसल भीग गई है।
और कोई अधिकारी उसकी सुध लेने नहीं आया।
वहीं किसान खजान सिंह ने भी कहा कि वह मंडी में सूखा माल लेकर आए थे।
लेकिन सीवरेज के पानी ने सब गुड गोबर कर दिया है। मंडी सचिव रामेश्वर दास से जब इस बारे में बात की गई तो जनाब फरमाते हैं। उन्होंने कहा कि सीवर की थोड़ी सी शिकायत है, थोड़ा सा पानी भर गया था और सब ठीक हो जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मशीन दिलवाई थी जिसका बैरंग टूट गया है और ठीक होते ही सीवर खोल देंगे।