मां की मौत के बाद बाप बना हैवान, बेटी को बनाया हवस का शिकार, चार महीने की हुई गर्भवती
यूपी के हाथरस में दरंदिगी का शिकार हुई मृतका की चिता की राख ठंडी भी नहीं हुई थी कि इसी बीच हरियाणा में ऐसा मामला सामने आया कि जिससे बाप और बेटी का रिश्ता शर्मसार हो गया। पलवल में एक कलयुगी पिता ने अपनी ही 17 वर्षीय बेटी को हवश का शिकार बना डाला। इतना ही नहीं पीड़िता चार महीने की गर्भवती भी है। आरोपी पिता पत्नी की मौत के बाद पिछले तीन वर्ष बेटी के साथ लगातार रेप करता आ रहा था और विरोध करने व किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता था। महिला थाना पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।मां की मौत के बाद सुरक्षा का जिम्मा निभाने वाला पिता ही जब इज्जत का भक्षक बन जाए, फिर सुरक्षा की उम्मीद किसी से क्या जा सकती है। जी हां ऐसा ही मामला पलवल के एक गांव से सामने आया है, जहां कलयुगी पिता अपनी ही बेटी के साथ पिछले तीन वर्ष से रेप करता आ रहा है। पीड़िता चार महीने की गर्भवती है और उसने पिता की करतूतों से तंग आकर आपबीती अपने दादा-दादी को बताई और मामले की शिकायत महिला थाना पुलिस को दी गई।
इस बारे महिला थाना प्रभारी रेखा ने बताया कि एक 17 वर्षीय पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी मां की चार वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। मां की मौत के एक वर्ष बाद ही पिता उसके साथ छेडछाड़ करने लगा, पिता पिछले तीन वर्ष से उसके साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता गर्भवती हो गई। इसका विरोध करने पर आरोपी पिता जान से मारने की धमकी देता था। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।