मिशन एडमिशन : कॉलेजों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए 13 अक्टूबर से दोबारा खुलेगा पोर्टल
सोनीपत- काॅलेज में दाखिला लेने के इच्छुक ऐसे विद्यार्थी जो अंतिम तिथि तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने से चुक गए थे, उनके लिए राहत भरी खबर है। ऐसे विद्यार्थियों को एक ओर मौका देते हुए उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने 13 अक्टूबर से एडमिशन पोर्टल दोबारा ओपन करने का निर्णय लिया है। पोर्टल ओपन होने के बाद विद्यार्थी बची हुई सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। हालांकि उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि कॉलेजों में चल रही एडमिशन प्रक्रिया के बाद यदि किसी कॉलेज में सीटें रिक्त रहती है, तभी यह पोर्टल ओपन किया जाएगा। बता दें कि जिले के कॉलेजों में एक अक्तूबर को पहली कट ऑफ जारी होने के बाद से दाखिला सुनिश्चित करने के लिए ऑनलाइन फीस जमा करवाने की प्रक्रिया जारी है, जो 6 अक्तूबर तक चलेगी। दूसरी कट ऑफ 8 अक्तूबर को जारी होगी, इसमें स्थान बनाने वाले विद्यार्थी 12 अक्तूबर तक ऑनलाइन माध्यम से फीस जमा करवा सकेंगे।
उच्चतर शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी नए शैड्यूल के अनुसार पहली और दूसरी मेरिट सूची के बाद रिक्त सीटों के लिए यह ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जो 18 अक्टूबर तक जारी रहेगी। इसके लिए डायरेक्टर जनरल हायर एजुकेशन की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।