हरियाणा में हरी मिर्च हुई लाल, रेट 200 रुपये के पार
पानीपत- हरियाणा में फूल गोभी व मटर के बाद हरी मिर्च का रेट भी लगातार तीखा होता जा रहा है, सूबे में हरी मिर्च का भाव 200 रूपये प्रति किलोग्राम के पार चला गया है। वहीं शहरी क्षेत्र के पॉश एरियों में हरी मिर्च 250 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रही है। जबकि हरियाणा की सबसे बडी पानीपत स्थित सब्जी एवं फल मंडी में हरी मिर्च का थोक भाव 130 से 160 रुपये प्रति किलोग्राम तक यानि जैसा माल वैसे दाम की तर्ज पर बिक्र रही है। मिर्च के रेट में हरियाणा की लोकल फसल चालू होने तक कमी होने के आसार नहीं है।
स्मरणीय है कि कोरोना महामारी का दुष्प्रभाव मानव शरीर व व्यापार ही नहीं बल्कि सब्जी फसलों पर बहुत ही भीषण तरीके से पड रहा है। मौसम अनुकूल नहीं होने, वातावरण में नमी अधिक होने के चलते हरियाणा में मटर व फूल गोभी की फसल नहीं हुई, बेलदार सब्जी व फल की फसल भी मौसम की बेरूखी के कारण नहीं पनपी। वहीं प्रदेश में हिमाचल प्रदेश से फूल गोभी व मटर की फसल की आवक हो रही है। जबकि हरी मिर्च की आवक मध्य प्रदेश से हो रही है।