हरियाणाधर्म-अध्यात्मपानीपत

अग्रोहा विकास ट्रस्ट के अतुल जैन बने जिला प्रधान

आज पूर्व मंत्री ओमप्रकाश जैन की अध्यक्षता में उनके निवास स्थान पर अग्रोहा विकास ट्रस्ट की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें विकास ट्रस्ट के नवनियुक्त जिला प्रधान अतुल जैन के सम्मान समारोह के लिए इकट्ठे हुए इस अवसर पर बोलते हुए अतुल जैन ने कहा कि वह अग्रवाल समुदाय के लोगों के जीवन सतर को ऊपर उठाने के लिए अपने जी जान लगा देंगे उन्होंने कहा है कि अग्रवाल समुदाय के बल पर ही मेरे पिता ओमप्रकाश जैन ने 6 विधानसभा चुनाव लड़े और दो बार जीत दर्ज की यह सब कुछ समाज की ही देन है|

अग्रवाल समुदाय सर्व समाज को साथ लेकर चलने में विश्वास रखता है उन्होंने कहा है कि मैं भी समाज सेवा में पूरा जीवन लगा दूंगा अतुल जैन अपने निवास स्थान पर आए हुए अग्रवाल समुदाय के सैकड़ों लोगों को संबोधित कर रहे थे यह बैठक शुरू होने से पहले युग प्रवर्तक समाज सुधारक महाराजा

 

अग्रसेन की फोटो पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित करके बैठक का शुभारंभ किया गया| बैठक अग्रवाल युवा क्लब ने अतुल जैन के सम्मान में आयोजित की थी| हाल ही में अग्रोहा विकास ट्रस्ट के कार्यकारी प्रधान बजरंग दास गर्ग ने अतुल जैन को अग्रोहा विकास ट्रस्ट का पानीपत जिला प्रधान बनाया था|

अग्रवाल युवा क्लब के पदाधिकारियों ने अतुल जैन को पटका पहना करके सम्मानित किया क्लब के महिला प्रधान शोभिता गोयल ने अतुल जैन को सर्वप्रथम सम्मानित किया क्लब के मुख्य संचालक राकेश मित्तल ने इस अवसर पर कहा कि अतुल जैन को बड़े भारी जिम्मेदारी सौंपी गई है| पूर्व मंत्री ओमप्रकाश जैन के पुत्र होने का लाभ भी उनको मिलेगा| इसके लिए हम सब कार्यरत हैं मित्तल ने कहा है कि महाराजा अग्रसेन ने एक ईट और एक रुपया का नारा देकर के समाज को जोड़ने का काम किया है|

इस अवसर पर अग्रोहा विकास ट्रस्ट के हरियाणा प्रधान और कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल को भी पटका पहनाकर के सम्मानित किया गया संजय अग्रवाल ने कहा है कि अपने अग्रवाल भाई बहनों वह बच्चों के लिए वह हर समय तैयार मिलेंगे उनका जीवन सेवा के लिए बना है और वह समाज की सेवा करते रहेंगे कार्यक्रम की शुरुआत अग्रवाल सम्मान गीत से की गई पांच अग्रवाल महिलाओं ने शीला मित्तल रानी गर्ग अंजू गर्ग रीटा गोयल संगीता गोयल ने गाया प्रभु राम के वंशज हैं हम है माधवी के लाल हम इस सम्मान समारोह में अग्रवाल समुदाय के सैकड़ों लोग मौजूद थे| जिसमें पवन मित्तल, मोहित गुप्ता, सतीश गुप्ता, विस्तृत वालिया, सुरेंद्र गर्ग, श्याम लाल गोयल, सुनीता मित्तल ,ऊषा मित्तल, महावीर गोयल, बीएल बंसल, सूरजभान गर्ग, सत्य प्रकाश, निशा बंसल, विजय जैन, सुशील जैन आदि लोग उपस्थित थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *