अमेरिकी चुनाव को लेकर ऐलन लिचमैन की भविष्यवाणी सच साबित हुई
वाशिंगटन-अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डैमोक्रेटिक्स उम्मीदवार जो बाइडेन बड़ी जीत की ओर अग्रसर है। जिन राज्यों में गिनती अभी चल रही है उन सभी राज्यों में बाइडेन जीत दर्ज करते नजर आ रहे है। यहां तक पिन्सोलेनिया में भी बाइडेन का जलवा सर चढ़ कर बोल रहा हैं। बाइडेन ने यहां भी डोनाल्ड ट्रंप पर बढ़त बना ली हैं जबकि इस राज्य में बाइडेन काफी पीछे चल रहे थे। एक वक्त में बाइडेन यहां से करीब 7 लाख वोटों से पिछड़ रहे थे। एरिजोना, नेवादा और यहां तक कि जोर्जिया मंे भी बाइडेन ने ट्रंप को पीछे छोड़ दिया है। अमेरिका की 538 सीटों में से बाइडेन 306 सीटों पर लगभग जीत की तरफ हैं जबकि ट्रंप को 232 कालेज कोलेक्टेक्स के साथ ही संतोष करना पड़ेगा।
इस बीच ट्रंप अभी भी हार मानने को तैयार नहीं है। वे ये समझ नहीं पा रहे है कि अमेरिका का दूसरी बार राष्ट्रपति बनने का सपना चकनाचूर हो गया है। इस बीच बड़ी बात ये हैं कि ऐलन लिचमैन की भविष्यवाणी फिर से सच साबित हुई है और ये मिथ भी टूट गया है कि फलोरिडा मंे जीत दर्ज करने वाला ही व्हाइट हाउस जाता है। आपको बता दें कि वे 1984 से अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भविष्यवाणी करते आ रहे ऐलन लिचमैन की भविष्यवाणी फिर से सच साबित होने जा रही है। वे वैज्ञानिक तरीके से गणना करते है। जब अमेरिका के बड़े बड़े टीवी चैनल, राजनीतिक पंडित डोनाल्ड ट्रंप की जीत की भविष्यवाणी में लगे हुए थे तभी ऐलन ने ये भविष्यवाणी कर दी थी कि इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति का ताज बाइडेन के सिर पर सजने वाला है। उन्होंने इसके बारे मंे वैज्ञानिक तौर पर 14 तथ्य भी पेश किए थे। हालांकि शुरूआत में उनकी बात कोई मानने को तैयार नहीं था लेकिन जिस तरह से लिचमैन की भविष्यवाणी सच साबित होने जा रही है उससे उनकी स्टीकता और गणना पर और ज्यादा विश्वास किया जाने लगेगा। उनकी भविष्यवाणी तब सामने आई थी जब ट्रंप अपनी धर्मगुरू से तंत्र-मंत्र के जरिए अपनी जीत के दावे कराने में लगे हुए थे। कुल मिला कर ट्रंप इस बार व्हाइट हाउस जाते नहीं दिख रहे हैं।