आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक कर दस हजार की नकदी छीनने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफतार
करनाल-सांभली रोड पर दिन-दहाड़े एक व्यक्ति की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक कर दस हजार की नकदी छीनने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है। आरोपी की पहचान सिंघड़ा निवासी गुरबाजसिंह के रूप मंे हुई है। आरोपी के खिलाफ नरेश कुमार की शिकायत पर पुलिस ने 379 बी के तहत केस दर्ज किया था।
जांच के दौरान पुलिस को अहम सुराग मिले। थाना निसिंग के उप निरीक्षक सतबीरसिंह की टीम को आरोपी के बारे में सूचना मिली। उसके बाद पुलिस ने गांव मे दबिश देकर आरोपी को गिरफतार कर लिया है। आरोपी के पास से दस हजार रूपए की नकदी और डंडा इस्तेमाल बरामद कर लिया है जिसके बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।