दिल्ली के बाद हरियाणा में भी पटाखों की बिक्री पर पूर्ण रूप से होगा प्रतिबंध
पटाखों के कारण होने वाले प्रदूषण से कोविड-19 के प्रसार के जोखिम को रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने राज्य में पटाखों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है । यह खुलासा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया।
उन्होंने कहा कि विस्तृत चर्चा के बाद राज्य में पूरी तरह से पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में नोटिस जारी किया जाएगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव, डी.एस. ढेसी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर, सूचना, जनसंपर्क और भाषा विभाग के महानिदेशक पी. सी. मीणा उपस्थित थे।