निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत नौकरियां देने का कानून सराहनीय- गोयल
भिवानी- गठबंधन सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं को प्राइवेट कंपनियों में
75 प्रतिशत नौकरियां देने का कानून बनाने पर प्रदेश के युवाओं में भारी
जोश है। यह बात जननायक जनता पार्टी के नेता प्रदीप गोयल ने विधानसभा सत्र
में रोजगार संबंधित इस बिल को लागू करने पर भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार का आभार जताते हुए कही। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहरलाल व उपमुख्यमंत्री
दुष्यंत चौटाला का आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा सत्र में प्रदेश के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण देने का बिल पेश किया और बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार ने कानून बनाकर युवाओं को दिवाली का बड़ा तोहफा दिया है। गोयल ने कहा कि डिप्टी सीएम ने इस बिल को सड़क से संघर्ष करते हुए सदन में बिल के रूप में पेश करके पास करवाने का कार्य किया है और इससे प्रदेश के युवाओं का रोजगार का अधिकार सुनिश्चित होगा।