आर्य कॉलेज की कीर्ति प्रथम स्थान पर टॉप टेन की सूची में 6 विद्यार्थी ने मारी बाजी
पानीपत-8 नवंबर (इंडिया की दहाड़ ब्यूरो) शनिवार को कुरु क्षेत्र विश्वविद्यालय,कुरु क्षेत्र ने बी.ए मास कम्युनिकेशन के छठे समेस्टर का परीक्षा घोषित किया। जिसमे एक बार फिर से आर्य कॉलेज के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप टेन की सूची में 6 स्थानों का कब्जा कर कॉलेज का नाम रोशन किया। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने मेरीट सूची में स्थान बनाने वाले स विद्यार्थियों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और साथ ही जनसंचार
विभाग प्रो. दिनेश गाहल्याण,प्रो.संदीप जोशी व प्राध्यापिका डॉ. रीतु मढाढ, अंकित नांरग को बधाई दी। आर्य कॉलेज की प्रबंधक समीति के अध्यक्ष सुरेंद्र शिंगला, उपप्रधान यशपाल मितल,महासचिव सीए कमल किशोर,कोषाध्यक्ष पीयुष आर्य समेत सभी सदस्यों ने प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता को इस शानदार अवसर पर बधाई दी। प्रबंधन समीति के महासचिव सीए कमल किशोर ने कहा की इस शानदार
उपलब्धि का श्रेय विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत व कॉलेज के प्राध्यापकों के कुशल मार्गदर्शन को जाता है।
प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 अ1तूबर शनिवार को कुरु क्षेत्र विश्वविद्यालय,कुरु क्षेत्र ने बी.ए मासकम्युनिकेशन के छठे समेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया इस परीक्षा परिणाम में कॉलेज की छात्रा कीर्ति ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 479 अंक लेकर विश्वविद्यालय की मेरीट सूची में पहला स्थान, छात्र कपिल देव ने477 अंक लेकर दूसरा स्थान, छात्रा गजल ने474 अंकों के साथ चतुर्थ स्थान, छात्र गौरव ने473अंकों के साथ पांचवां स्थान, छात्र विवेक ने470 अंकों के साथ छठा स्थान व छात्रा आस्था ने455अंकों के साथ मेरीट सूची में नौवां स्थान हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थी प्रत्येक क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं व जीत दर्ज कर कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं जोकि हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि हमें अपने भविष्य में मंजिल को निर्धारित कर निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। हमें अपने जीवन में आने वाली चुनौतियों का डटकर सामना करना चाहिए। इस अवसर पर कॉलेज कर उपाचार्या डॉ. संतोष ,डॉ. रामनिवास,डॉ. विजय सिंह समेत सभी सदस्य मौजूद रहे।