डेमोक्रेट पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति,77 साल के बाइडेन अमेरिका के राष्ट्रपति बनने वाले सबसे बुजुर्ग व्यक्ति|
8 नवंबर (इंडिया की दहाड़ ब्यूरो) डेमोक्रेट पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बनेंगे। 77 साल के बाइडेन अमेरिका के राष्ट्रपति बनने वाले सबसे बुजुर्ग व्यक्ति हैं। NYT के मुताबिक, पेन्सिलवेनिया में जीत के साथ ही उन्होंने बहुमत के लिए जरूरी इलेक्टोरल वोट जुटा लिए। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने जो बाइडेन को अमेरिका का राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी। भारतवंशी कमला हैरिस अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति होंगी।
बाइडेन को अब तक 7.4 करोड़ वोट मिल चुके हैं। इससे पहले किसी भी राष्ट्रपति को इतने ज्यादा वोट नहीं मिले। एरिजोना में बाइडेन के पास 20,000 से ज्यादा वोट की बढ़त है। जॉर्जिया में वे 7 हजार से ज्यादा वोट से आगे हैं। हालांकि, अभी 4 राज्यों में काउंटिंग जारी है। वहीं, नॉर्थ कैरोलिना और अलास्का में ट्रम्प आगे चल रहे हैं। बाइडेन के पास 279 इलेक्टोरल वोट हो चुके हैं। राष्ट्रपति बनने के लिए 270 का आंकड़ा चाहिए।