बाजरे की बोरियाें में लगी आग,बाजरे की बोरियाें में लगी आग,जानिए क्या है पूरा मामला।
झज्जर- स्थानीय अनाज मंडी में शनिवार दोपहर करीब तीन बजे अज्ञात कारणों के चलते बाजरें की बोरियाें में आग लग गई। इससे पहले की आग उग्र रूप लेती आढ़तियों के प्रयासों से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। जिसके चलते ज्यादा नुकसान होने से बच गया। कुछ बोरियों पर आग की तपिश पहुंच पाई। जिसके चलते आढ़तियों ने राहत की सास ली है। जानकारी अनुसार शहर की अनाज मंडी में बाजरें की बोरियां लगी हुई है। शनिवार दोपहर बाद अचानक उसमें आग लग गई। थोड़ी ही दूरी पर मौजूद जब किसानों व आढ़तियों ने बाजरे की बोरियों में से धुआं उड़ता दिखाई दिया तो उन्होंने मौके पर पहुंच कर वहां अपने प्रयासों से आग पर काबू पाया। आढ़तियों का कहना है कि यदि समय रहते वह मौके पर नहीं पहुंचते तो बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था।
आढ़तियों का कहना है कि बाजरें का समय पर उठान नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते भी आढ़तियों को परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर आग ज्यादा जोर पकड़ लेती तो उनका करोड़ों रुपए का नुकसान हो सकता था। क्योंकि किसान फसल बेच कर जा चुका है। लेकिन उठान नहीं होने के कारण सरकारी गोदामों में फसल पहुंची नहीं है। जिसके चलते पूरे नुकसान की जिम्मेवारी आढ़तियों की होती। आढ़तियों ने मंडी से जल्द उठान की अपील की है।