शिक्षाअंबालाकरनालकुरुक्षेत्रकैथलगुरुग्राम (गुड़गांव)जींदझज्जरनूह मेवातपंचकूलापलवलपानीपतफतेहाबादफरीदाबादभिवानीमहेंद्रगढ़यमुनानगररेवाड़ीरोहतकसिरसासोनीपतहरियाणाहिसार

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के कुलपति बने प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा

कुरुक्षेत्र- एनआईटी कुरुक्षेत्र के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. सोम नाथ सचदेवा को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है। राज्य सरकार ने सोमवार देर शाम नोटिफिकेशन जारी कर प्रोफेसर सोम नाथ को कुलपति नियुक्त कर दिया है। वीसी सर्च कमेटी की कई बैठकों के बाद भी नाम तय नहीं हो पा रहा था। सोमवार को सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर प्रोफेसर सोम नाथ सचदेवा के नाम पर मुहर लगा दी है। राज्यपाल कार्यालय की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि प्रो. सोम नाथ सचदेवा की नियुक्ति तीन साल अथवा 68 वर्ष की आयु तक के लिए की गई है। गौरतलब है कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में 31 मार्च को कुलपति का कार्यकाल पूरा हो गया था। उसी दिन से डा. नीता खन्ना को कुवि कुलपति का कार्यभार सौंपा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *