कृषिअंबालाकरनालकुरुक्षेत्रकैथलगुरुग्राम (गुड़गांव)चंडीगढ़जींदझज्जरदिल्लीनूह मेवातपंचकूलापलवलपानीपतफतेहाबादफरीदाबादभिवानीमहेंद्रगढ़यमुनानगरराजनीतिरेवाड़ीरोहतकसिरसासोनीपतहरियाणाहिसार

प्रदूषण से राजधानी हुई बेहाल

10 नवंबर (इंडिया की दहाड़ ब्यूरो) प्रदूषण से दिल्ली बेहाल हो गई है। यहां प्रदूषण का स्तर सबसे खतरनांक स्तर पर पहुंच गया है। दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 576 दर्ज किया गया हैं जोकि न केवल सबसे ज्यादा है बल्कि बेहद खतरनांक है। अगर कहा जाएं कि दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील हो गया है तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। तस्वीरें कुछ देर पहले इंडिया गेट से ली गई है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने इन तस्वीरों को जारी करते हुए कहा है कि प्रदूषण की वजह से दिल्ली में विजिबिलटी बेहद कम हो गई है। वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे है। गाॅड़ियों की फाॅग लाइट जलाने के बाद भी कुछ नजर नहीं आ रहा है। ऐसा लगता है कि दिल्ली में भयंकर कोहरा छा गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक आईटीओ गुणवत्ता सूंचकाक गंभीर स्तर पर है। आपको बता दें कि हर साल दीवाली के आस-पास हमेशा दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनांक स्तर पर बढ़ जाता है। दिल्ली सरकार प्रदूषण को रोकने के लिए आॅड इवन फार्मूले से लेकर रेड लाइट पर गाॅड़ियों को बंद करने तक के फार्मूले पर काम कर चुकी है। इतना ही नहीं दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए इस साल सरकार ने दिल्ली मंे दीपावली पर आतिशबाजी चलाने पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी है। इतना ही नहीं एनजीटी ने भी सख्त आदेश दिए है कि जिन क्षेत्रों में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब है वहां पर पटाखें चलाने पर रोक लगा दी गई है।

आपको बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने के साथ ही यहां कोरोना के मामलों मंे भी काफी इजाफा देखा जा रहा है। दिल्ली में कोरोना के सारे रिकार्ड टूट गए है। एक-एक दिन में सात हजार से ज्यादा केस रिपोर्ट किए जा रहे है। अगर हालात नहीं बदले तो स्थिति बद से बदत्तर हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *