बरोदा में कांग्रेस प्रत्याशी इंदू राज नरवाल ने भारतीय जनता पार्टी के योगेश्वर दत्त को पटखनी दी। यहां पर 20वें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस के इंदु राज ने करीब 20,000 से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है। इंदु राज उर्फ भालू ने बीजेपी के योगेश्वर दत्त को करारी मात दी है।